जोधपुर। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा के लिए जोधपुर में बने 37 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 36 फीसदी परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए। रेलवे में टे्रनों के संचालन की कमान संभालने के लिए युवतियां भी यह परीक्षा देने पहंुची।
कुछ माह पहले पेपर आउट होने के कारण रद्द की गई रेलवे के सहायक स्टेशन मास्टर पद की परीक्षा आज पुन: आयोजित की गई। जोधपुर में 13 हजार 466 अभ्यर्थियों के लिए 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन पर 4 हजार 881 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। कई केंद्रों पर तो कमरों में दो-तीन परीक्षार्थी ही बैठे। कई अभ्यर्थी नया बुलावा पत्र नहीं मिलने के कारण पुराना बुलावा पत्र ही लेकर परीक्षा देने आ गए।
No comments:
Post a Comment