जोधपुर. संभाग में रविवार को दिन भर चिलचिलाती धूप ने, तो शाम को आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया। मारवाड़ के कुछ क्षेत्रों में शाम को आंधी के साथ बौछारें भी गिरीं। जोधपुर शहर में दिनभर गर्मी के बाद शाम को आंधी के साथ बूंदाबांदी हुई। यहां पारा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया।
संभाग में 46 डिग्री तापमान के साथ बाड़मेर सर्वाधिक गर्म शहर रहा। माउंट आबू में रविवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां पारा 2 डिग्री बढ़कर 38 डिग्री पर पहुंच गया। पाली में रविवार सुबह 6 बजे तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई। यहां पारा एक डिग्री गिरने से अधिकतम तापमान 44.9 व न्यूनतम तापमान 34.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। बाड़मेर में तेज धूप व उमस ने पूरे दिन लोगों को बेचैन रखा। शाम को बादलों की आवाजाही के साथ धूल भरी हवा चलती रही।
यहां तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। फलौदी में दिन भर गर्मी ने लोगों को झुलसाए रखा। शाम को आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। यहां अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री रहा। ओसियां में दिनभर तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान दो डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 44.8 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि शाम को 6 बजे हुई बरसात ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। जैसलमेर में चिलचिलाती धूप ने धोरों को तपा दिया है। गर्मी ने आमजन के साथ सरहद पर तैनात जवानों को भी खासा परेशान कर रखा है। यहां पारा 1.4 डिग्री बढ़कर 44.7 डिग्री पर पहुंच गया।
तापमान इस प्रकार रहा
बाड़मेर 46.0 व 30.0, फलौदी 45.6 व 31.0, पाली 44.9 व 34.5, ओसियां 44.8 व 30.5, जैसलमेर 44.7 व 28.6, जोधपुर 44.2 व 32.3, माउंट आबू 38.0 व 21.0 डिग्री सेल्सियस।
No comments:
Post a Comment